Bihar:चालक ने झपकी ली और कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा,तीन की मौत,तीन को बचाया,सभी बारात से लौट रहा था

मुजफ्फरपुर।बिहार के जिले के सरैया थाना क्षेत्र स्थित वाया नदी में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई।वहीं आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और किसी तरह तीन लोगों को बचाया।हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान धरफरी के रविंद्र साह के पुत्र प्रीतम कुमार (22), माधोपुर के नागेंद्र महतो के पुत्र राजन कुमार (21) और माधोपुर के रामचंद्र शर्मा के पुत्र निक्की कुमार शर्मा (20) के रूप में हुई है।इधर घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह कार सवार अन्य तीन लोगों को बचा लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही। कहा जा रहा कि कार सवार लोग बरात से लौट रहे थे। इसी क्रम में देर रात हादसा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी से बरात मुंगौली गांव में गई थी। देर रात बरात से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। हादसे में घायल सियाराम ठाकुर, रमण पाठक व अनिल कुमार की स्थिति ठीक बताई जा रही है। इधर, घटना को लेकर गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। उग्र लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। इसके कारण मार्ग में तीन घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। हालांकि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लोगों को समझाकर शांत कराया गया। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे में तीन की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। आवागमन चालू हो गया है।