चतरा:अंधविश्वास में बालेश्वर भुइयां की हत्या हुई थी,हत्याकांड मामले में हथियार के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित कासियाडीह गांव में बालेश्वर भुइयां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने घटना के 48 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजू भुइयां,रामफल भुइयां और पचन भुइयां शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी बंदूक बरामद किया है।

अंधविश्वास के शक में हुई हत्या

प्रेसवार्ता में एसपी राकेश रंजन ने कहा कि मृतक बालेश्वर जो पाहन का काम करता था। वह अपने गांव में राजू को बोला कि तुम्हारे घर में जल्द ही एक व्यक्ति की मृत्यु होगी। इसी दौरान राजू के सास कि 15 दिन के अंदर मौत हो गई राजू को लगा कि बालेश्वर के कारण ही इनकी सास की मृत्यु हुई। इसी घटना का बदला लेने के लिए दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 15 जून की रात बालेश्वर की गोली मारकर हत्या कर दी।