लोकसभा चुनाव 2024 का एलान:झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

राँची।लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है।झारखण्ड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा।दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। झारखण्ड में पहले फेज का मतदान 13 मई को 4 सीटों पर होगा। दूसरे फेज का मतदान 20 मई को 3 सीटों पर होगा।तीसरे फेज का मतदान 25 मई को तारीख को 4 सीटों पर और चौथे फेज का मतदान 1 जून को 3 सीट के लिए होगा। मतों की गिनती चार जून को को होगी।वहीं गांडेय विधानसभा में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है।गांडेय उपचुनाव के लिए 20 मई को वोटिंग होगी।इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी।

पूरे देश में जब चौथे फेज की वोटिंग होगी तब झारखण्ड में पहले चरण का मतदान होगा। झारखण्ड में पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।दूसरे फेज में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, राँची और जमशेदपुर सीट पर वोटिंग होगी। चौथे फेज में राजमहल, दुमका और गोड्डा में मतदान होगा।

हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखण्ड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है। घोषणा से कुछ घंटे पहले चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी।हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकारी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी है।

झारखण्ड में ढाई करोड़ मतदाता

झारखण्ड में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है, जिसमें 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 महिला और एक करोड़ 29 लाख 37 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 469 है। झारखण्ड में पहली बार वोट देने वालों की संख्या 21 लाख 67 हजार 270 है, इनकी उम्र 18 साल से 22 साल के बीच है।

2019 के चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने वाली एनडीए इस दावे के साथ सक्रिय है कि इसबार सभी 14 सीटों पर जीत होगी। वैसे इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है।लेकिन भाजपा ने 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है।

2019 में चार फेज में झारखण्ड में हुआ था चुनाव

2019 में राज्य की 14 सीटों के लिए चार फेज में चुनाव कराया गया था।राष्ट्रीय स्तर पर सात फेज में चुनाव हुआ था।इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को 91 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के साथ हुई थी।दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल को 95 लोकसभा सीट, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल को 117 लोकसभा सीट, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल को 71 लोकसभा सीट, पांचवे फेज का चुनाव 6 मई को 51 सीट, छठे फेज का चुनाव 12 मई को 59 सीट और सांतवे फेज के लिए 19 मई को 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। मतों की गिनती 23 मई को हुई थी।