#JHARKHAND:राज्य में 96 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं,जिसमें पाँच स्वस्थ्य हुए..

राँची।झारखण्ड में कोरोना का रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं देश में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है।झारखण्ड में मरीजों की बढ़ती जा रही हैं।कोरोना काल में लोगों की सेवा में लगे कोरोना योद्धा भी अब बहुत तेजी से कोरोना के पकड़ में आने लगे गया।झारखण्ड में राज्यभर में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके है।15 जुलाई तक 96 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी इसके घेरे में हैं। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 02 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 06 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 19 पदाधिकारी, हवलदार-11, आरक्षी/चालक-47, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-03 एवं गृहरक्षक-07 शमील हैं। यह आंकड़ा आने के बाद राज्यभर में कोरोना संक्रमित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की संख्या 96 हो गया है। वहीं, 5 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

फिर भी इस चुनौती से निपटने को तैयार है झारखण्ड पुलिस,
कोरोना के इस संकट काल में पुलिस हर चुनौती से निपटने को तैयार है। पुलिस पदाधिकारी व कर्मी खुद को घर से दूर रख कर आम जनता की सेवा में लगे हुए है। सुबह से लेकर रात तक सड़कों पर खड़े पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आम जनता से निवेदन कर रहे है की बिना काम घरों से बाहर न निकले।