दुमका:नदी में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई,दोनों बच्चों की उम्र 8 और 10 वर्ष है

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा में शनिवार की दोपहर भुरकुंडा नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संजू पंडित का पुत्र विशाल पंडित पहले नहाने के लिए नदी में उतरा। जब वह गहरे पानी में डूबने लगा, तो छोटा भाई अमित पंडित पानी में कूद गया।उसे बचाने के प्रयास में अमित भी डूब गया।दोनों बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच थी।मृतक के मंझिले भाई छोटू पंडित ने बताया कि दोनों भाई नहाने के लिए घर से निकले थे।हादसे के बाद दोनों शवों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। मृतक के पिता निजी वाहन चालक हैं। वे शहर से बाहर हैं, उन्हें सूचना दे दी गयी है।

बता दें कि दुमका जिले में 21 मार्च से अब तक चार घटनाओं में आठ मासूमों की जान जा चुकी है। 21 मार्च को सरैयाहाट के जोकीबान्ध में दो बच्चे डूब गए थे, जबकि 3 अप्रैल को दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल तालाब में दो मौसेरे भाई की जान चली गयी थी। तीसरी घटना 7 अप्रैल को इसी थाना क्षेत्र के लखिकुंडी तालाब में हुई थी, जिसमें एक बच्चे और एक बच्ची की जान चली गयी थी। आज शनिवार की घटना भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा इलाके में हुई है। इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।बताया जाता है की बच्चे गर्मी से निजात पाने के लिए अपने अभिभावकों को बिना बताए नदी-तालाब और बांध में पहुंच जा रहे हैं। उनका ऐसा कदम खतरनाक साबित हो रहा है और वे अपनी जान गंवा रहे हैं। अब तक की चारों घटनाएं तब हुई हैं, जब परिजन अपने बच्चों के साथ नहीं थे या बच्चे बिना बताए तालाब में स्नान करने गए थे।