ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य शूटर समेत दो लोग गिरफ्तार, पिस्टल के साथ दो मोबाइल फोन बरामद

 

चांडिल।झारखण्ड के सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत 29 मार्च की रात जमशेदपुर के सोनारी निवासी कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के मुख्य शूटर आरोपी विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी तथा उसका मुख्य सहयोगी प्रकाश उर्फ बोन्दा उर्फ शंकर देवगन को चांडिल पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि बीते 29 मार्च की रात को चांडिल के कादरबेड़ा वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 33 किनारे अज्ञात अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने दामाद रवि अग्रवाल पर हत्या का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मामले का खुलासा किया। ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का आरोपी पति रवि अग्रवाल के साथ घटना को अंजाम देने वाले पंकज कुमार साहनी, रोहित कुमार दुबे, मुकेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर एक अप्रैल को जेल भेज दिया गया था।ज्योति हत्याकांड का मुख्य शूटर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी एवं उसका मुख्य सहयोगी प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के पास से एक लोहे का सिल्वर रंग का पिस्टल, एक खोखा, दो स्मार्टफोन बरामद किया गया है।दोनों आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिला के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लालभट्टा के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर के पास रहते हैं।छापेमारी दल में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौक थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कापाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, इचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, चांडिल थाना के पुअनि के नवल प्रकाश, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, तकनीकी शाखा के संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे।