रामगढ़:ट्रक चालक की लापरवाही से 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत,आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क जाम

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के मांडू में गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ये हादसा मांडू थाना अंतर्गत हेसागढ़ा ओवरब्रिज नेशनल हाइवे पर सुबह करीब सात बजे हुई।बताया जा रहा है कि आलू लदा एक ट्रक ने स्कूल जा रहे 12 वर्षीय छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद वाहन मौके पर ही पलट गया। ट्रक के पलटने से छात्र आलू की बोरियों के बीच दब गया।जिससे घटना स्थल पर ही मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर मांडू थाना पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। करीब एक घंटे के बाद क्रेन के माध्यम से आलू के बोरियों व ट्रक के बीच दबे मृतक छात्र को बाहर निकाला गया।

इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राँची-पटना नेशनल हाइवे मार्ग को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गय।दुर्घटना में मरने वाले बच्चे की पहचान हेसागढ़ा गांव निवासी छात्र मनीष कुमार पिता मटूक मेहता के रूप में की गई है। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। बताया गया कि मृतक छात्र मनीष अपने बड़े संदीप कुमार के साथ सुबह को स्कूल जा रहा था।हेसागढ़ा स्थित घर से करीब एक किलोमीटर दूर बीसमाइल स्थित होलीपैक स्कूल में दोनों पढ़ते थे।दोनों भाई सड़क के किनारे से होकर विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान हजारीबाग की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार 10 चक्का ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक को अपनी तरफ आते हुए देखकर बड़ा भाई किनारे हो गया। छोटा भाई ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पलटते ही चालक व खलासी घायल हो गए। हालांकि इसी स्थिति में वह मौके से फरार हो गए। इधर सुबह नौ बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक छात्र के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।पुलिस ने सड़क जाम करने वाले लोगों से वार्ता कर प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते रहे।लेकिन लोग छात्र के मौत से बहुत ज्यादा आक्रोशित थे।काफी देर बाद लोगों को पुलिस ने समझाकर जाम हटाया।