#ब्रेकिंग:राँची के इटकी आरोग्यशाला जांच केंद्र के अधीक्षक और उनकी पत्नी समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं…

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर किस प्रकार बढ़ रहा है इससे समझ सकते हैं। बड़े पैमाने पर चिकित्सक और चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।शुक्रवार को इटकी आरोग्यशाला जांच केंद्र के अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद और उनकी पत्नी के अलावा एक अन्य माइक्रो बायोलॉजिस्ट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनके पॉजिटिव मिलने के बाद इटकी आरोग्यशाला को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. सैनिटाइजेशन के बाद ही वहां कोरोना सैंपलों की जांच की जा सकेगी।..

हर दिन 900 सैंपलों की हो रही थी जांच

इटकी आरोग्यशाला जांच केंद्र में हर दिन करीब 900 सैंपलों की जांच की जा रही थी।यहां लातेहार, पलामू, राँची, लोहरदगा, रामगढ़, सिमडेगा, खूंटी सहित अन्य जिलों के सैंपलों की जांच की जा रही थी।इससे पहले रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी यूनिट को दो बार सील किया जा चुका है।