गोमिया के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति पूर्वक मतदान के लिए पांच विभिन्न कंपनियों को लगाया गया,हेलीकॉप्टर से पहुंचने लगे हैं मतदानकर्मी

बेरमो/बोकारो: गोमिया विधानसभा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति पूर्वक मतदान के लिए पांच विभिन्न कंपनियों को लगाया गया है.शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर बुधवार की सुबह से ही खासकर एयर लिफ्टिंग के रूप में चिन्हित बूथों के लिये हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ कलस्टरों में पहुंचने लगे हैं.गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित क्लस्टर के 14 बूथों के मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से दो बार मे ललपनिया पहुंचे. पहली बार मे चार बूथ व दूसरी में बाकी सभी 10 बूथों के मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां भारी सुरक्षा के बीच थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव की अगुवाई में सीआरपीएफ जवानों के द्वारा मतदानकर्मियों को क्लस्टर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. गोमिया अंचल में और पांच एयर लिफ्टिंग बूथों, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में चार क्लस्टर व झूमरा पहाड़ क्लस्टर में भी मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाने का काम कियाजा रहा है.
फोटो- हेलीकॉप्टर से ललपनिया पहुंचते मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों को किया जा रहा रवाना