कोरोना के चपेट में बैंककर्मी: झारखण्ड के विभिन्न जिलों में 216 बैंककर्मी कोरोना संक्रमित

राँची। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर ने झारखण्ड के बैंकों में भी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में 105 ब्रांच के 216 कर्मचारी-पदाधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले राँची और जमशेदपुर में पाए गए हैं। राँची के अलग-अलग बैंकों की 48 ब्रांच में 136 कर्मी संक्रमित हैं। दूसरी तरफ जमशेदपुर में 20 ब्रांच के 26 करमी क्षेत्र हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक के 70 कर्मचारी कर्मचारी हैं। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के 39 और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 38 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए।

इन बैंकों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

बैंक ऑफ बड़ौदा -11, बैंक ऑफ इंडिया -39, केनरा बैंक – 15, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 01, एचडीएफसी बैंक – 05, आईसीआईसीआई बैंक – 02, आईडीबीआई बैंक – 03, भारत पोस्ट पेमेंट बैंक – 02, भारतीय बैंक – 03 इंडसइंड बैंक – 01, जेना बैंक – 01, झा. एस्टेट कोऑपरेटिव बैंक – 02, करूर वैश्य बैंक – 01, पंजाब नेशनल बैंक – 70, भारतीय स्टेट बैंक – 38, यूको बैंक – 02, उज्जीवन बैंक – 02, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 05, उत्कर्ष बैंक – 01, यस बैंक -12

झारखण्ड राज्य के 24 जिलों में सिर्फ 6 जिले हैं, जहां किसी भी ब्रांच में कोरोना की एंट्री नहीं हुई है। वहाँ के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में कोई भी बैंक कर्मी नहीं हैं।