Ranchi:डकरा प्रखंड के चामा स्थित भगत मोड़ के पास ग्रामीणों ने10 फीट का अजगर पकड़ा,वन विभाग को सुपुर्द किया।

राँची।राजधानी राँची के डकरा प्रखंड इलाके में चामा स्थित भगत मोड़ के निकट शुक्रवार की सुबह एक अजगर देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों के बीच शोर मच गया। बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी अजगर को देखने के लिए एकत्र हो गए। ग्रामीणों की ओर से तय किया गया कि इसको पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया जाए। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कहीं जाकर अजगर को पकड़ा जा सका।बताया गया कि अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट की होगी। अजगर को पकड़ने के लिए कई तरह की तरकीब लगाई गई। इसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति को इसमें सफलता मिली। अजगर को कब्जे में लेने के बाद वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। वन विभाग की और से ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि टीम के पहुंचने तक अजगर को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए। टीम उसे ले जाकर जंगल में कहीं अन्यत्र छोड़ देगी।