Ranchi:सजायाफ्ता अपराधी हाइकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया और बहन और चाची के साथ मिलकर शहर में ब्राउन शुगर बेचने लगा…

मॉडल में फैल हो गया तो क्या नशा का करोबार में सुपर हिट बन गई ये मॉडल ज्योति शर्मा..गिऱफ्तार मॉडल सह महिला ब्राउन शुगर तस्कर ज्योति अपनी माँ के साथ

राँची।राजधानी राँची में फिर पुलिस की गिरफ्त में आयी मॉडल सह ब्राउन शुगर तस्कर ज्योति शर्मा।बता दें बड़े पैमाने पर राजधानी राँची सहित अन्य जगहों पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली मॉडल अपनी माँ,भाई और ब्वॉयफ्रेंड के साथ धरा गई है।इस मॉडल ने बेखोफ होकर शहर के युवाओं और युवतियों को नशा की दुनिया में धकेल दिया है। वहीं राँची पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लग रही है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इसी साल मॉडल ज्योति शर्मा ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में जेल गई थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से मॉडल ज्योति शर्मा अपने गिरोह के साथ बड़े पैमाने पर शहर के युवाओं और युवतियों को ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रही थी।गिऱफ्तार तस्कर बलराम शर्मा उर्फ विक्की

ज्योति शर्मा बेखौफ होकर अपने गिरोह के साथ सभी युवक-युवतियों तक ब्राउन शुगर की सप्लाई करती रही है। इसी बीच राँची एसएसपी कौशल किशोर को गुप्त सूचना मिली।उनके निर्देश पर सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की।गठित टीम ने मंगलवार देर शाम मॉडल ज्योति शर्मा और उसकी माँ सहित पांच ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर का नाम ज्योति शर्मा,ज्योति की माँ मोनी देवी,ज्योति का चचेरा भाई अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा,बलराम शर्मा और राहुल शर्मा है। वहीं पुलिस ने गिऱफ्तार आरोपियों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.90 लाख रुपये नगद, 4 मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद किया है। बताया जाता है कि राँची के सुखदेव नगर और पंडरा इलाका ब्राउन शुगर तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। गिरफ्तार सभी ब्राउन शुगर तस्कर सुखदेव नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्कर अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा

ऑनलाइन और पहचान वालाें से ही फाेन पर हाेता था साैदा

गिरफ्तार ब्राऊन शुगर तस्कर मॉडल ज्योति शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऑनलाइन के माध्यम से शहर के अलग-अलग युवाओं और युवतियों को ब्राउन शुगर की सप्लाई किया जा रहा था। इसके अलावा जो परिचित व्यक्ति होते थे उनको ब्राउन शुगर मुहैया कराया जाता था। पूछताछ के दाैरान पुलिस काे बताया कि हाॅस्टल और लाॅज में रहने वाले स्टूडेंट्स के बीच ब्राउन शुगर की काफी डिमांड है। ब्राउन शुगर की डील फाेन पर ही हाेती थी। पुलिस या किसी और काे शक न हाे, इसका पूरा ध्यान रखा जाता था। यही वजह है कि सप्लाई में काफी सावधानी बरती जाती थी। सिर्फ जान-पहचान वालाें काे और ऑनलाइन के माध्यम से ही ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती थी।पुलिस ने बताया कि ज्योति इस नशे के धंधे में अपनी माँ और भाई को भी शामिल कर ली है।वहीं ज्योति का दोस्त राहुल शर्मा के साथ मिलकर दोनो ऑनलाइन डिमांड होने पर ब्राउन शुगर लेकर पहुंचाने जाया करता था।

पुलिस पूछताछ में ये बात का खुलासा हुआ है कि जेल जाने के बाद ज्योति का सम्पर्क अन्य कई लोगों से हो गया।उसके बाद बाहर निकलते ही ब्राउन शुगर की डिमांड होने लगी।उसके बाद बड़े पैमाने पर ज्योति ने अपने भाई शेरा और ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ मिलकर धंधा चलाने लगी।बताया गया की शेरा भी हत्या मामले जेल में था।एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भी हुई है।हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकला है।बाहर निलने के बाद ज्योति के साथ मिलकर नशा का धंधा शुरू कर दिया।

आज बुधवार को कोतवाली डीएसपी के ऑफिस में सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए।प्रेस वार्ता में सिटी एसपी,कोतवाली डीएसपी और सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी थे।