Ranchi:घर से बुलाकर युवक की हत्या,घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के एदलहातू के एक युवक की हत्या कर दी गई है।युवक का शव कांके थाना क्षेत्र स्थित एदेलहातु के बगल नदी के पास से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है।युवक की पहचान अजय मुंडा के रूप में हुई है।अजय मुंडा का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ है। अजय के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।और मामले की जांच में जुटी हूई है।जानकारी अनुसार अजय मुंडा जमीन के करोबार से जुड़ा हुआ था।सोमवार शाम को घर से निकला था।आज सुबह पुलिस ने अजय मुंडा की माँ को फोटो दिखाया तो उसकी माँ ने पहचान की है।उसका बेटा है।इस मामले में आंशका जताई जा रही हैं कि जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है।हालांकि अजय की हत्या किस वजह से की गई है।इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आया है। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची शव की पहचान अजय मुंडा के रूप में की गई।फिलहाल घटना की छानबीन जारी है।

बता दें राँची जिले में 24 घन्टे अंदर जमीन से जुड़े मामले में दूसरी हत्या की घटना सामने आई।सोमवार शाम में ही अधिवक्ता मनोज झा की तमाड़ गोली मार कर हत्या कर दी गई है।अभी पुलिस इस मामले की गुत्थी भी नहीं सुलझा पाई है ना अधिवक्ता का अंतिम संस्कार हुई है कि यह दूसरी हत्या हो गई।इससे पहले 14 जुलाई राँची के व्यस्ततम इलाका हिनू में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अल्ताफ अंसारी को गोलियों से भून दिया गया था।इस मामले का मुख्य आरोपी अली खान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।