सरकार गिराने का मामला:डीएसपी के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस की टीम साक्ष्य जुटाने के लिए दिल्ली गया।

राँची।झारखण्ड में सरकार गिराने की साजिश के तह तक जाने के लिए झारखण्ड पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। साजिश का सच जानने के लिए पुलिस अपने जांच का दायरा बढ़ा दी है। जानकारी मिली है कि साक्ष्य जुटाने के लिए झारखण्ड पुलिस अब गिरफ्तार तीनों आरोपी अभिषेक कुमार दुबे, निवारण कुमार महतो और अमित सिंह को रिमांड पर लेगी और उनसे पूछताछ करेगी। इसके लिए जल्द अदालत में आवेदन दिया जाएगा। इतना ही नहीं साजिश का सबूत जुटाने के लिए झारखण्ड पुलिस टीम दिल्ली भी रवाना हो गयी है। यहां एयरपोर्ट और जिस होटल में आरोपी और झारखण्ड के तीनों विधायक रुके थे वहां के सीसीटीवी को खंगाला जाएगा। एयरपोर्ट ऑथिरिटी और विमानन कंपनी इंडिगो से भी कई जानकारियों जुटाई जाएंगी।

जानकारी के अनुसार झारखण्ड पुलिस तीनों आरोपियों अभिषेक, निवारण और अमित को पांच दिनों के रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देगी। पुलिस अबतक जांच में आए तथ्यों के आधार पर उनसे पूछताछ करेगी। साथ ही पुलिस इस मामले में एयरपोर्ट ऑथिरिटी और इंडिगो से भी संपर्क कर यह जानकारी मांगेगी कि दो पीएनआर नंबरों से किन-किन यात्रियों की बुकिंग थी। साथ ही पुलिस यह पता भी लगाया जाएगा कि टिकट का भुगतान किसने किया था। बता दें कि आरोपी अमित ने पुलिस को बताया था कि फ्लाइट के टिकट की बुकिंग महाराष्ट्र के जयकुमार बेलखेड़े ने की थी।