Ranchi:हिंसा के दौरान हुए नुकसान का भरपाई उपद्रवी करेगा,जिला प्रशासन उपद्रवियों से रकम वसूलेगा !

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में 10 जून 2022 को बवाल के दौरान कई वाहनों को और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसे लेकर राँची जिला प्रशासन सख्त है। उपायुक्त छवि रंजन ने राँची नगर निगम के उप नगर आयुक्त को आदेश दिया है कि वह वाहन और मकान का डिटेल निकालकर नुकसान का डिटेल रिपोर्ट तैयार कर सौंपे। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन उपद्रवियों से रकम वसूलेगा।प्रशासन का कहना है कि जिसका नुकसान हुआ है उन सभी का लिस्ट तैयार करें ताकि उन्हें नुकासन की भरपाई मिल सके। जितने भी उपद्रवी हैं सभी से बराबर रकम वसूली जाएगी। घटना के दिन ही उपायुक्त ने स्पष्ट कर दिया था कि नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।