रांची हिंसा: पोल में फंसी गोली को पुलिस ने निकाला, मंदिर के महंत से मिला हिंदू संगठन का प्रतिनिधि मंडल

राँची। राजधानी राँची में बीते शुक्रवार (10 जून) को हुई हिंसा को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है।इसी मामले में सोमवार को मेन रोड के बगल में स्थित काली मंदिर के पास एफएसएल की टीम पहुंची।एफएसएल टीम ने बिजली के खम्भे में फंसी गोली को निकाला।वहीं टीम ने मंदिर के आसपास स्थित प्रसाद दुकानों की भी जांच पड़ताल की।बता दें कि 10 जून को काली मंदिर के पास जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। एक गोली बिजली के खंभे में फंस गई थी। जिसे एफएसएल की टीम खंभे से निकालकर अपने साथ ले गई है।घटना स्थल के पास कई जगहों पर जांच पड़ताल की गई है।

इधर आज सोमवार को हिन्दू धार्मिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल संकट मोचन मंदिर मेन रोड के महंत से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं राँची के धार्मिक संगठनों द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर,काली मंदिर एवं हिंदपीड़ी के मंदिरों के क्षतिग्रस्त हिस्सा को बनाने एवं हिंसा में तोड़े गए दुकान के संचालकों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया।प्रतिनिधिमंडल में कुणाल अजमानी, मुनचुन राय, दिलीप सोनी, अशोक पुरोहित, बजरंग बर्मा, रोहित शारदा,सतीश सिंहा आदि मौजूद थे।