Ranchi:मुक्ति संस्था की ओर से 29 लावारिश शवों का अंतिम-संस्कार जुमार नदी तट पर किया गया..

राँची।राजधानी राँची के रिम्स के शव गृह में रखे हुए 29 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति संस्था के द्वारा किया गया। पूरे विधि-विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजाई गयी। जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान किया। गौरतलब है कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के द्वारा लकड़ी उपलब्ध कराया जाता है। रिम्स से शवों को पैक कर जुमार नदी के तट पर लाया गया। चिता सजा कर अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया। संस्था द्वारा अब तक 1441 शवों को विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया गया है।

इस दौरान प्रवीण लोहिया, सौरभ बथवाल, हरीश नागपाल, रवि अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, परमजीत सिंह टिंकु, संदीप पापनेजा, सुनील अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, आदित्य रजगढ़ीया, केसी चौधरी, राजेश विजयवर्गीय, संदीप कुमार, विकास सिंघानिया, बलबीर जैन, संजय गोयल, सिताराम कौशिक, मनोज पाठक, रवि शंकर शर्मा, नवीन गड़ोदिया, रोहित कुमार, केवल किशोर टाईवाला मौजूद रहे।