Ranchi:जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया 1.33 करोड़ रूपया

राँची।झारखण्ड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर आरोप है, कि उन्होंने कांके में मेसर्स राधेश्याम फायरवर्क्स एलएलपी के नाम पर जमीन खरीदी है।इस जमीन के एवज में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने जमीन विक्रेता को 1.33 करोड़ रूपया पेमेंट किया।ईडी को इस नकद भुगतान का सबूत सुमन कुमार सिंह के मोबाइल फोन में मिले कैलकुलेशन शीट से मिला है।इस जमीन सौदे में दलाली करने वाले भूमि दलाल सुजीत सिंह ने नकद भुगतान की पुष्टि की है। ईडी ने फरवरी 2009 से जुलाई 2010 तक डीसी के रूप में पूजा सिंघल के शासन के दौरान खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट में यह बात कही है।

सुजीत ने ईडी के समक्ष किया कई अहम खुलासे

सुजीत सिंह ईडी के समक्ष खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने कांके के बोरिया में जमीन खरीदने के लिए मालिक कामेश्वर नारायण तिवारी और खरीदार मैसर्स राधेश्याम एलएलपी के बीच जमीन का सौदा किया था।उन्होंने कहा कि 1.33 करोड़ रूपया का भुगतान सुमन कुमार सिंह ने किया।वह इस कंपनी के मालिक हैं और पूजा सिंघल की मां कमलेश सिंघल पार्टनर हैं।ईडी ने दावा किया है कि नकद राशि पूजा सिंघल से संबंधित अपराध की आय का हिस्सा थी। ईडी ने कहा है कि सुमन कुमार सिंह ने इस कंपनी के नाम पर जमीन खरीदने में भी अपराध की आय का इस्तेमाल किया।