#Jharkhand:मेला देखकर घर लौट रहा था,रास्ते में घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

राँची।बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र के वन्दा सरना ,मेला मैदान से मेला से घर लौट रहा था।रास्ते मे घात लगाए लोगों ने कर दी हत्या।मामला जमीन विवाद में बताया जा रहा है।घटना गुरुवार की देर शाम की है।बताया गया कि मेला देखने आए युवक शिशिर बारलूंगा,जामकूदा निवासी की हत्या आठ दस लोगों ने जंगल मे धारदार हथियार और लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दिया है।हत्या की जानकारी रात में पुलिस को मिली लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शुक्रवार सुबह सदलबल के साथ एसडीपीओ अजय कुमार,तमाड़ थाना प्रभारी सुबह घटना स्थल पर पहुँचे।घटना स्थल पर पहुँचकर एसडीपीओ अजय कुमार ने मृतक़ के परिजनों से बातचीत की और पूछताछ में आरोपी का नाम बताया।घटना स्थल से मृतक़ का बाइक बरामद किया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।वहीं मौके पर सुबह पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर रिम्स पोस्टमॉर्टम के भेज दिया और जांच में जुटी है।

वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन किये।आगे की जांच कर रहे है।ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है।आठ से दस लोगों ने देर शाम में मेला देखने आए शिशिर को जंगल ले गया वही पर हत्या कर दी।मृतक़ के परिजनों के बयान लिया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं।मामला तीन से चार एकड़ पुरखो की जमीन को लेकर विवाद मृतक़ से चल रहा था।मामले की छानबीन की जा रही है।