Ranchi:निलंबित दारोगा के विरुद्ध 15 दिनों में पूरी होगी जांच,शुरू होगी विभागीय कार्यवाही,पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश….

राँची।राँची जिला बल के निलंबित दारोगा शंशाक कुमार के विरुद्ध 15 दिनों में जांच पूरा करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि शंशाक कुमार के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है। इस मामले मेंराँची के लालपुर थाने में उनके विरुद्ध 2022 में प्राथमिकी भी दर्ज है। शंशाक कुमार के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से वरीय पुलिस उपाधीक्षक या पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि शंशाक कुमार मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक बुंडू द्वारा की जा रही है। इसलिए शशांक कुमार को एसडीपीओ बुंडू के कार्यालय के साथ संलग्न करते हुए 15 दिनों के अंदर जांच पूरी की जाए। पुलिस मुख्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रथम दृष्टया में पाया गया है कि दारोगा शंशाक कुमार ने दो शादी की है। जो सरकारी सेवा संहिता के विरुद्ध है। यदि उक्त पदाधिकारी के विरुद्ध दूसरी शादी करना प्रमाणति होता है तो इस कृत्य के लिए विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए।