Ranchi:चार दिन बाद बुजुर्ग का शव खूंटी में मिला,नहाने के दौरान नदी में बह गए थे

Khunti:राँची जिले के तुपुदाना इलाके में नहाने के दौरान नदी में बह गया।चार दिन बाद खूंटी में शव बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र से गुजर रही कांची नदी में बहे वृद्ध फूलचंद स्वांसी का शव बरामद कर लिया गया है।उनका शव खूंटी जिले के डंगरा गांव स्थित नदी के किनारे झांड़ियों में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से खूंटी जिले के डुंगरा गांव से झाड़ियों से रविवार को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खूंटी अस्पताल भेजा है।

बता दें कि बीते बुधवार को फूलचंद हुडिंगदाग गांव स्थित अपने आवास से स्नान के लिए कांची नदी गए हुए थे। नहाने के क्रम में गहरे जलस्तर में चले जाने से वह डूब गए। ग्रामीणों ने नदी तट पर पड़े उनके कपड़े और चप्पल को देखा। इसके बाद अंदेशा जताया गया कि वह नदी में उतरे और तेज धार में बह गए होंगे। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शव की खोजबीन शुरू की। लेकिन शव नहीं मिला था। इसी क्रम में रविवार को वृद्ध का शव बरामद किया गया।