राँची:राजधानी के वीवीआईपी रोड के सहजानंद चौक,बीच सड़क पर भिड़े दो पुलिसवाले,चलाए लात-घूंसे,मारपीट का वीडियो वायरल

राँची।राजधानी राँची के वीवीआईपी रोड के सहजानंद चौक पर बुधवार को पुलिस के ही दो अलग-अलग जवान भिड़ गए। दोनों के बीच खूब मारपीट हुई। धक्का-मुक्की हुई, एक दूसरे पर लात और घूंसे भी चले। इस दौरान सहजानंद चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों की भीड़ जुट गई। दो पुलिसवालों की लड़ाई में आम आदमी को बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों पुलिसकर्मियों को अलग अलग कर झगड़ा बंद कराया।लंबे समय तक पुलिसकर्मियों का झगड़ा तमाशा बना रहा। लोग दोनों पुलिसकर्मियों को कोसते हुए निकलते गए। दरअसल, बाइक में पीछे बैठने वाले पुलिस वाले के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठा देख यातायत पुलिस कर्मी ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को जब रोका तो पीछे बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मी बाइक से उतरा और ट्रैफिक सिपाही से उलझ गया। इस तरह से नहीं रोकना चाहिए कह कर ट्रैफिक सिपाही से धक्का-मुक्की शुरू कर दी।इस पर ट्रैफिक सिपाही ने भी बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मी की पिटाई की। लंबे समय तक चली धक्का-मुक्की और मारपीट के बीच तमाशा बना रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस मामले में ट्रैफिक सिपाही की ओर से अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

https://www.facebook.com/1231674946945810/posts/3969970659782878/

वीडियो हुआ वायरल

दो पुलिसकर्मियों की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दोनों को मारपीट करते वीडियो में देखा गया है। इस वीडियो को वायरल होने के बाद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने भी संज्ञान लिया है। पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश डीएसपी को दिया है। फिलहाल डीएसपी इस पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।