Ranchi:तालाब में साइकिल धोने गए दो बच्चे डूबे,दोनों की मौत,एक का शव बरामद….

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के होटवासी गांव स्थित तालाब में साइकिल धोने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे आपस में गहरे दोस्त थे और घर से साइकिल लेकर शनिवार को दिन के तीन बजे खेलने के लिए निकले थे। शाम चार बजे के आसपास दोनों घर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब में साइकिल धोने के लिए गए। इसी क्रम में पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मृत प्रीतम सिंह (7 वर्ष) होटवासी गांव निवासी भोला सिंह का पुत्र था। वहीं आलोक प्रमाणिक (8 वर्ष) इसी गांव के सीताराम प्रमाणिक का पुत्र था।बताया जाता है कि प्रीतम वाईएमसीए स्कूल धुर्वा में पहली कक्षा और आलोक प्रमाणिक प्रभात तारा इंग्लिश मीडियम स्कूल धुर्वा में पहली कक्षा में पढ़ता था।

इधर शाम छह बजे तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तब परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। उसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर तालाब के किनारे पड़ी साइकिल पर गई। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि प्रीतम सिंह का शव पानी में तैर रहा है।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नगड़ी थाने को दी। सूचना मिलते ही नगड़ी थाने के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बच्चे के शव को बाहर निकाला। दूसरे बच्चे आलोक का शव तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका है। शाम में अंधेरा होने के कारण शव की खोजबीन नहीं की जा सकी। वहीं पुलिस द्वारा एनडीआरएफ को इसकी सूचना भेज दी गई है। रविवार को एनडीआरएफ की टीम बच्चे का शव की तलाश करेगी।इधर दो बच्चे की तालाब में डूबकर मौत होने से दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है