Ranchi:अजय मुंडा हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार,खाने पीने के दौरान आपसी विवाद में हुई थी हत्या

राँची।राजधानी राँची के कांके थाना क्षेत्र चौड़ी बस्ती से मंगलवार की सुबह अजय मुंडा नाम के युवक का शव बरामद हुआ था। एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर राँची पुलिस की टीम में पूरे मामले का खुलासा कर लिया है।अजय मुंडा की हत्या खाने पीने को लेकर हुए आपसी विवाद में हुई थी। इस मामले में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए, तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार। अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है इस मामले में जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

बता दें कांके थाना क्षेत्र चौड़ी बस्ती से मंगलवार की सुबह पुलिस ने ग्राम चौड़ी और भिट्ठा के बीच एक शव बरामद किया था. शव की पहचान मृतक अजय मुंडा ग्राम एदलहातू का निवासी के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था। घटनास्थल बरियातू और कांके का सीमा क्षेत्र था. इसलिए सूचना मिलने पर दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव जिस जगह पड़ा था वह गांव से हटकर था।मृतक शव पर टूटे हुए बोतल से सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए थे। अजय मुंडा जमीन कारोबार से जुड़ा था।