Ranchi:मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम,पारा शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मंगलवार को मौत हो गई थी

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में एक पारा शिक्षक की मौत हो गई थी।मृतक पारा शिक्षक संजय कुमार सिंह मुण्डा की मौत से आक्रोशित पारा शिक्षकों ने बुधवार को शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर राँची टाटारोड को जाम कर दिया।नामकुम बाजार चौक पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो शकील के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने जाम के दौरान बताया कि शिक्षकों को विभाग द्वारा रिर्पोट के नाम पर प्रताडित किया जाता है,शिक्षक स्कूल से प्रखण्ड कार्यालय रिर्पोट जमा करने आते है,अन्यथा उनपर कारवाई हो जाती है।पारा शिक्षकों की मांग थी कि मृत पारा शिक्षक के अन्तिम संस्कार हेतु तत्काल मुआवजा दिया जाए ,साथ ही उनके परिजनों को नौकरी दी जाए।

घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे पारा शिक्षको को समझाया।वहीं अंचल कार्यालय की ओर से तत्काल पांच हजार रूपये मुआवजा दिलवाया।तब जाकर पारा शिक्षकों ने जाम हटाया।जाम के कारण राँची टाटारोड पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी

अंचल अधिकारी की लापरवाही के कारण काफी देर जाम रहा

बताया गया कि मुआवजा की मांग कर सड़क जाम कर रहे पाराशिक्षकों को थानेदार सुनील कुमार तिवारी ने समझा बुझाकर हटने के लिए मना लिया था। पर मुआवजे के लिए सूचना देने के बाद भी लगभग एक घंटे तक अंचल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे सडक जाम रही,काफी देर के बाद राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार मौके पर पहुंचे।और आवेदन की मांग जामकर्त्ताओं से की।सड़क जाम कर रहे पारा शिक्षक मौके पर ही मुआवजा लेने की बात पर अड़े थे।जिसके बाद मौके पर पहुंचे बीएएचओ अमरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने पास से पैसे दिए तब जाकर पारा शिक्षकों ने जाम हटाया।