Ranchi:राजधानी में बच्चों के आश्रय गृह का रक्षक करता था नाबालिग के साथ कुकर्म, गिरफ्तार

राँची।राजधानी में बच्चे के आश्रय गृह का रक्षक बच्चों के साथ कुकर्म करता था। मामला राँची के आईटीआई स्थित बालश्रय का है। इस मामले में पंडरा ओपी पुलिस ने आरोपी शंभ प्रसाद लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वह बालश्रय में रहने वाले एक 11 साल के नाबालिग के साथ पिछले एक माह से कुकर्म कर रहा था। इस संबंध में बालाश्रय की अधीक्षक द्वारा पंडरा ओपी में आरोपी प्रहरी के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पंडरा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शंभू प्रसाद लोहरा को गिरफ्तार कर लिया। एक महीने से कुकर्म कर रहे प्रहरी के डर से नाबालिग बालाश्रय के अधीक्षक को जानकारी अधीक्षक को नहीं दे रहा था। लेकिन जब लगातार वह कुकर्म करने लगा तब उसने इसकी जानकारी अधीक्षक को दी। अधीक्षक ने मामले की सत्यता की जांच की, तो बात सही निकली। इसके बाद उक्त सुरक्षा प्रहरी के विरुद्ध अधीक्षक ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई।

परिजनों से पैसे की करता था मांग

जांच में यह बात भी सामने आई की आरोपी शंभू प्रसाद लोहरा बालाश्रय में रहने वाले बच्चों के परिजनों को फोन कर अवैध तरीके से पैसे की भी मांग करता था। कई परिजनों से उसने पैसे भी लिए थे। बच्चों को उनके परिजनों से बिना अधीक्षक के भी आरोपी मिलवाता था।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है : पंडरा ओपी प्रभारी

पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी शंभू प्रसाद लोहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 377 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए एसआई गौतम वर्मा को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है।