राँची:एसएसपी की आम लोगों से अपील,कोविड-19 की दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह की दे सूचना.

राँची।देश और राज्य के साथ राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद एंटी-वायरल ड्रग रेमडेसिविर की भारी किल्लत हो गई है। कोविड-19 की रेमडेसिविर का कालाबाजारी की सूचना आ रही है।इसको लेकर राँची एसएसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोह के बारे में यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो, एसएसपी राँची के 9431706136, सिटी एसपी राँची के 9431706137, सिटी डीएसपी राँची के 9431706139 और नियंत्रण कक्ष के 6051- 2215855 नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें।सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

कोरोना के इलाज में हो रहा रेमडेसिविर का उपयोग:

बता दें कि रेमडेसिविर दवा को Gilead Sciences ने इबोला वायरस के इलाज के रूप में विकसित किया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में हो रहा है। रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि यह उस एन्जाइम को ब्लॉक करती है जो कोरोना वायरस की कॉपी बनाने में मदद करता है इसकी वजह से वायरस शरीर में फैल नहीं पाता है।