Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने चार मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, तीन नाबालिग को बरामद किया।

सिमडेगा।सिमडेगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो मामले में 4 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही उनके पास से तीन नाबालिग बच्चियों को भी बरामद की है। शनिवार को एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बताया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिमडेगा जिला से तीन नाबालिग बच्चियां जिनकी उम्र 12 वर्ष 13 वर्ष एवं 18 वर्ष है इनको पेशेवर तस्करों के द्वारा बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति एवं अवैध कार्य कराने की योजना से दिल्ली ले जा रहे थे।थाना प्रभारी एएचटीयू के नेतृत्व में गठित एक छापेमारी दल के द्वारा सिमडेगा थाना क्षेत्र के सेवन से तीनों बच्चियों को बरामद कराते हुए तीन तस्कर जिसमें केरसई निवासी रविंद्र बड़ाईक एवं संजय बड़ाईक तथा कुरडेग के गढ़ियाजोर निवासी बिंदिया देवी को हिरासत में लिया इन से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।इन तीनों के खिलाफ एएचटीयू थाना में मामला दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर तीनों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से सिल्वर रंग की एक सवारी गाड़ी साथ में रेलवे टिकट बरामद किया गया है।

वहीं दूसरा मामला नाबालिक बच्ची को दिल्ली जाकर प्लेसमेंट एजेंसी को बेचने मामले में सुंदरगढ़ उड़ीसा से एक को गिरफ्तार किया एसपी ने बताया कि दो नाबालिग बच्चियों को नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था।इस संबंध में एएचटीयू थाना में मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में सुंदरगढ़ उड़ीसा निवासी बालिका तस्कर आदि सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह 22 वर्षीय व्यक्ति को उड़ीसा से पकड़ा और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा ,एएचटीयू थाना प्रभारी पंकज कुमार एवं सब इंस्पेक्टर मनीता कुमारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विकास साहू