Ranchi:स्कॉर्पियो से चलता है ये बैटरी चोर,मोबाइल टॉवर से बैटरी सहित अन्य कीमती समान की चोरी करता था,दो धराया अन्य फरार

राँची।स्कॉर्पियो लेकर मोबाइल टॉवर से बैटरी सहित अन्य कीमती समान की चोरी करता था ताकि लोगों को शक नहीं हो,पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार।पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किए है।बताया कि आखिर स्कॉर्पियो लेकर क्यों चोरी करने निकलता है।पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि स्कॉर्पियो टॉवर के पास लगाने से एक तो कोई शक नहीं करेगा।दूसरी ओर चोरी कर भागने के दौरान पुलिस से बच निकलता है।कई खुलासे किए है पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।

मामला जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के जिंतुडीह गांव  के पास की है।जहां से पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो से तांबे की तार और चार बैटरी भी बरामद की है।बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सुचना मिली थी कि एयरटेल के मोबाइल टावर में गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की जा रही है।उसके बाद एसएसपी महोदय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिंतुडीह गांव के बाहर झाड़ी के पास एक स्कॉर्पियो (JH01V 5370) देखा गया। पुलिस को देखकर स्कॉर्पीयो में बैठे चार लोग भागने लगे। जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो लोग भागने में सफल रहे।पुलिस ने स्कॉर्पियो से 150 मीटर तांबे की तार और चार बैटरी बरामद की। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधियों ने अपना नाम मो.फिरोज और जमरूद्दीन बताया।दोनों पतरातू पिठोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं दो अन्य अपराधी जो भाग गये उनका नाम मनोज करमाली और हिप्पी बताया जा रहा है।वो भी पतरातु के ही रहने वाले है।पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी है।