Ranchi:झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार,4 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन व दवाई देने की वजह से बच्चे की हुई मौत

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र की घटना है।बताया जा रहा है कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने गलत दवा और गलत इंजेक्शन एक बच्चे को दे दिया।जिससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई।मृतक बच्चे का नाम विशाल भगत है जो महुआ टिकरा निवासी दिनेश भगत का पुत्र है।बताया गया की गुरुवार दोपहर 1 बजे विशाल का तबियत खराब होने पर मनोज मेडिकल में दिखाने लाये थे।मनोज मेडिकल के मनोज केशरी ने पहले बच्चे को दो इंजेक्शन लगा दिया और दवा दिया।जिससे बच्चे की कुछ देर में तबियत और ज्यादा खराब हो गया।करीब 5 बजे शाम में जब स्थिति बिगड़ने लगा तो परिजन से कहा 8 हजार जमा कीजिये।मृतक के पिता ने कहा मैं मजदूरी करता हूँ अभी 8 हजार नहीं है। 2 हजार है लीजिये।उसके बाद मनोज ने कहा अब इसे बाहर ले जाइये।सीरियस है।बच्चे के पिता को कुछ समझ नहीं आया उसका बेटा कुछ देर पहले ठीक था कैसे अचानक सीरियस हो गया।जैसे ही बच्चे को ले जाने लगा, बच्चे की मौत हो चुकी थी।उसके बाद दिनेश भगत ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी।

स्थानीय लोगों और परिजन ने सूचना इटकी थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही इटकी थाना प्रभारी इस मामले की जांच की और इंजेक्शन व दवाई देने वाले डॉक्टर को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज केसरी है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मनोज केसरी के पास कोई भी डॉक्टरी से संबंधित डिग्री नहीं है। मनोज केशरी इटकी में एक मेडिकल दुकान चलाता है। इटकी निवासी दिनेश भगत के 4 साल के पुत्र विशाल को गलत दवा और गलत इंजेक्शन लगा दिया था जिससे कुछ ही घन्टे में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। झोलाछाप डॉक्टर मनोज केशरी पर धारा 302 व 304 के तहत केस दर्ज की गई है। इटकी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और गिरफ्तार मनोज केसरी से यह जानकारी जुटाने का प्रयास की जा रही है कि वह इस झोलाछाप डॉक्टर का कारोबार कब से कर रहा था।