Ranchi:अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ राँची पुलिस की कार्रवाई,तीन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त,छह गिरफ्तार.

राँची।अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ राँची पुलिस की कार्रवाई जारी है।इसी दौरान एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कोयला लदा 12 चक्का ट्रक को जब्त किया है।पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है।गौरतलब है कि इससे पहले एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने बीते 3 दिसंबर 2020 को तीन अवैध कोयला लदा हाईवा जब्त किया था।

एसएसपी की सूचना पर हुई कार्रवाई:-

एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला कारोबारी के फर्जी कागजात के साथ अवैध कोयला केरेडारी से बचरा-राय से बुढ़मू होते हुए कोयले की सप्लाई राँची और अन्य जगह करते हैं। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया।जब्त हुए तीनों ट्रक पर 75 टन कोयला लदा हुआ था।

ईट भट्ठे पर होती है अवैध कोयला की सप्लाई:-

अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा बुढमू के रास्ते राँची के रास्ते स्थानीय ईट भट्ठे के अलावा जमशेदपुर के ईंट भट्ठाें पर अवैध कोयले की सप्लाई की जाती है।हालांकि राँची पुलिस की कार्रवाई से इसपर लगाम लग गया है।अवैध कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारी के खिलाफ़ लगातर कार्रवाई की जा रही है।