राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,8 बाइक चोर को किया गिरफ्तार,आधा दर्जन बाइक बरामद

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची पुलिस ने ऐसे बाइक चोर गिरोह का ख़ुलासा किया जो पलक झपकते ही बाइक गायब कर देता है।इस गिरोह के सभी अपराधी बाइक चुराने में माहिर है।ऐसे ही गिरोह के सरगना सहित 8 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है।गिरफ्तार अपराधियों में रातू के हुरहुरी के रहने वाले ज्याउल अंसारी, युनुस अंसारी, अली मुर्तुजा अंसारी उर्फ मोटे समशेर अंसारी, नगड़ी का रहने वाला सरफराज उर्फ कैदी, बेड़ो का रहने वाला अनिल उरांव, मांडर का रहने वाला मुनसफ अंसारी और शाहिद अंसारी शामिल हैं।पुलिस इनकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की है। जिसमें एक पैशन प्रो, एक स्पेंडर प्रो, एक डिस्कवर एक सीबीजेड एक्सट्रीम, और बिना नंबर प्लेट की दो बजाज की बाइक शामिल है।

बताया जाता है कि बीते दिनों रातू थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी हो गई थी। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी, जिसका कांड संख्या 303/21 है। उसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा गुप्त सूचना मिली थी कि ज्याउल अंसारी और युनुस उर्फ जगड़ा ने मोटरसाइकिल चुराया है।एसएसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी 2 प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसपी की स्पेशल टीम और रातू थाना पुलिस ने छापेमारी शुरू की।पुलिस टीम ने ज्याउल अंसारी और युनुस उर्फ जगड़ा को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं अपने साथियों के नाम और ठिकाने के बारे में सबकुछ उगल दिया। उसके बाद पुलिस ने बाकी के 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई।एसएसपी के स्पेशल टीम का नेतृत्व प्रवीण तिवारी कर रहे थे।इस अभियान में रातू थानेदार आभास कुमार,पिठौरिया थानेदार रविशंकर,सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी, पिन्टू कुमार, पियूष नाग, एएसआई दीनबंधु दूबे, अरविंद सिंह, परशुराम सिंह, संजय कुमार सिंह, सिपाही चन्द्र भानु प्रताप सिंह, अमित कुमार दास, छत्रधारी सिंह,कृष्णा उरांव शामिल थे।