Ranchi:बिजली मिस्त्री की मौत मामले में ठेकेदार के विरुद्ध धुर्वा थाना में मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में शुक्रवार को बिजली मिस्त्री राजकुमार बड़ाईक का शव मिला था। इस मामले में राजकुमार की पत्नी पूनम देवी ने विद्युतीकरण का काम कराने वाले ठेकेदार बिट्टू साही के विरुद्ध धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि एक अगस्त को राजकुमार सुबह 9 बजे घर से निकल मुंशी मनीष के साथ ए टाइप नर्स कॉलोनी गए थे। उसके बाद इंजीनियरिंग हॉस्टल गोल चक्कर प्रतिदिन की तरह विद्युतिकरण का काम करने के लिए वह गया। इसके कुछ देर बाद पूनम देवी को पीसीआर ने सूचना दी की राजकुमार को पारस अस्पताल ले जाया गया है। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार के दाहिनी कलाई और कमर के बाई ओर जख्म के निशान पाए गए। पूनम देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि ठेकेदार बिट्टू साही की लापरवाही की वजह से उनके पति की मौत हुई है। बिट्टू साही जेपी मार्केट धुर्वा में पिछले तीन चार साल से विद्युतिकरण का काम उर्जा विभाग में करवा रहा है। वह 450 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देता था। पुलिस ने इस मामले में बिट्टू साही के विरुद्ध भादवि की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।