Ranchi:चलती ट्रक में लगी आग,दो दमकलगाड़ी के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,लाखों का समान जल गया

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के राँची-टाटा रोड पर ब्यांगडीह बाजार के पास गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे चलती ट्रक में आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर चालक और खलासी आग बुझाने लग गया।लेकिन आग बेकाबू होती देख दोनों उस पर लदा माल एक-एक कर नीचे फेंकने लगे। इसी बीच आग बढ़ती देख उधर से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई, इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।किसी राहगीर ने घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी। नामकुम थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची और सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी।दमकल की दो गाडियां मौके पहुँची और आग पर काबू पाया गया।बताया गया कि ट्रक पर लदे केमिकल,प्लाईवुड और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया था।अगलगी में आधा से अधिक माल जलकर राख हो गया। कुछ समान नष्ट भी हो गया है।अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं ट्रक चालक संतोष कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को राँची के अपर बाजार से हार्डवेयर और पेंट का माल सहित कई समान लेकर जमशेदपुर जा रहा था। रामपुर से आगे ब्यांगडीह के पास उसे अचानक ट्रक से धुआं उठता दिखा और वह ट्रक साइड में कर आग बुझाने की कोशिश करने लगा। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका।पुलिस चालक के बयान और लदे सामानों के कागजातों का अवलोकन कर रही है।उसके बाद पता चलेगा कि कितना का नुकसान हुआ है।