Ranchi:ट्रैफिक पुलिस के साथ सुजाता चौक के पास धक्का-मुक्का,किया गाली गलौज, एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस राजीव कुमार के साथ धक्का मुक्की की गई और गाली गलौज भी किया गया। इस संबंध में आरोपी मो.अरबाज के विरुद्ध चुटिया थाना में मारपीट करने व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 20 दिसंबर की रात 7.30 बजे वह ड्यूटी के क्रम में सुजाता पोस्ट पर तैनात थे। उसी समय एक कार सिरमटोली चौक की ओर से सुजाता चौक पर आकर लेफ्ट फ्री लेन में अपनी कार को आकर खड़ा कर दिया। जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। उसके बाद कार चालक ने आकर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात आरक्षी के साथ गाली गलौज करने लगा। वह यातायात पोस्ट पर चढ़ गया और आरक्षी के साथ धक्का मुक्का करने लगा। उसने धमकी भी दी की उसकी वर्दी उतरवा देगा। उसे काफी समझाने के प्रयास किया गया। लेकिन वह गाली गलौज धक्का मुक्की करता रहा। उसके काफी दोस्त और परिचित भी वहां आ गए और उसके समर्थन में बोलने लगे। इसकी वजह से वहां भीड़ लग गया और ट्रैफिक जाम होने के साथ विधि व्यवस्था भी बिगड़ गई। इसके बाद पीसीआर दो को बुलाया गया। फिर चुटिया थाना की पुलिस भी वहां पहुंची। उक्त युवक मो.अरबाज मेन रोड गुरुद्वारा के पास रहने वाला है। इसके बाद उसे थाने पकड़ कर लाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।