Ranchi:रिम्स में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर नागपुर के युवक से दो लाख की ठगी…

 

–ठगी करने वाले ने कहा कि रिम्स में एक सीट रह गया है रिक्त,उसपर करा सकता है एडमिशन,दिया फर्जी एडमिशन लेटर

राँची।रिम्स में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर एक छात्र से दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी नागपुर के रहने वाले एक छात्र के साथ हुई है। इस संबंध में नागपुर सिटी निवासी ऋषिकेश विकास कानफाड़े ने रोहित रंजन व अन्य के विरुद्ध बरियातू थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ऋषिकेश अक्तूबर महीने में रोहित रंजन नामक के युवक के संपर्क में आया। उसके फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान रोहित ने ऋषिकेश को कहा कि रिम्स में एक एमबीबीएस की एक सीट कैंसिल होने से खाली हुई है। उक्त खाली सीट पर एडमिशन हो रहा है वह अगर एडमिशन कराना है तो वह उससे आकर संपर्क करें। इसके बाद ऋषिकेश 30 अक्तूबर को राँची आया। रिम्स कैंपस में ही उसकी रोहित रंजन से मुलाकात हुई। रोहित ने रिम्स के कुछ कर्मचारियों से उसे ले जाकर मिलाया और बताया कि एडमिशन में ये लोग ही सहयोग करेंगे। इसके बाद रोहित ने एडमिशन के नाम पर ऋषिकेश से तीन लाख रुपए मांगे। उसने कहा कि एडवांस देने के बाद ही एडमिशन का प्रोसेस शुरू होगा। ऋषिकेश ने उसे एडमिशन के नाम पर एडवांस के तौर पर दो लाख रुपए दे दिए। इसके बाद रोहित ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका एडमिशन हो जाएगा।

15 नवंबर को दिया था फर्जी एडमिशन लेटर, गया रिम्स तो खुली पोल

ऋषिकेश को रोहित रंजन ने फर्जी एडमिशन लेटर भी दिया। ऋषिकेश 15 नवंबर को एडमिशन लेटर लेकर राँची पहुंचा। वह रिम्स एडमिशन के लिए गया और वहां पर के कमियों से मिला तो कर्मियों ने उक्त एडमिशन लेटर देखने के बाद उसे बताया कि वह फर्जी है। इसके बाद ऋषिकेश के होश उड़ गए। वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद वह बरियातू थाना गया और वहां रोहित व अन्य के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। रोहित ने ऋषिकेश को बताया था कि वह दिल्ली के डीआरएम ऑफिस में काम करता है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। ऋषिकेश एडमिशन के चक्कर में अबतक तीन बार राँची आ चुका है।