Ranchi:कुख्यात अपराधी आरिफ हथियार के साथ गिरफ्तार,अपराधी आरिफ डोरंडा इलाके में आंतक मचाकर रखा था.

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी मो. आरिफ को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वह युनूस चौक डोरंडा का रहने वाला है। वह हत्या, आर्म्स सप्लाई, रंगदारी समेत आधा दर्जन मामले में जेल जा चुका है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डोरंडा के व्यवसायी व आम लोगों से रंगदारी मांगने वाला अपराधी आरिफ बेलदार मोहल्ला में हथियार के साथ घूम रहा है। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। खदेड़कर जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरिफ के पास से यूएसए मेड लोडेड पिस्टल के अलावा चार गोलियां बरामद की गई है।

शंभू राम और धीरज राम हत्याकांड में था शामिल

डोरंडा यूनुस चौक निवासी अपराधी मो. आरिफ 2017 में शंभू राम और 2018 में धीरज राम की दो हत्या की थी। इस मामले में डोरंडा पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था। लेकिन दोनों ही मामले में वह जमानत पर रिहा हो गया था। इसके अलावा अपराधी आरिफ आर्म्स एक्ट, मारपीट, रंगदारी के मामले में भी जेल जा चुका है। अपराधी आरिफ डोरंडा इलाके में आंतक मचाकर रखा था। वह ठेला, व्यवसायी और नए मकान बनाने वालों से हथियार के बल पर रंगदारी की मांग कर रहा था। इंकार करने पर लोगों के साथ वह मारपीट भी किया करता था। कई बार डोरंडा पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।बताया गया कि इसकी गिरफ्तारी रविवार की रात हुई है।