Ranchi:झारखण्ड के 7 नाबालिग बच्चों को तमिलनाडू से रेस्क्यू कर लाया गया

राँची।झारखण्ड के 7 नाबालिग बच्चों को शनिवार को तमिलनाडु से रेस्क्यू कर राँची लाया गया। फिर उनके घर चतरा और पलामू भेज दिया गया। इससे पहले राँची रेलवे स्टेशन पर बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया। साथ ही इन्हें इनके घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था किया गया।वहीं बच्चों ने बताया कि इन्हें ठेकेदार दीगन भुइयां ने 23 अगस्त 2021 को तामिलनाडु लेकर गया था। वहां सत्यमूर्ति नामक कंपनी दिव्या अपार्टमेंट में काम में लगा दिया। वहां इन बच्चों का शोषण शुरू हो गया था। देर तक इनसे काम कराया जाता था। नाबालिगों से बिल्डिंग निर्माण में सेंट्रिंग का काम कराते थे।