Ranchi:54 लावारिश शवों का किया गया दाह-संस्कार।जिस शवों का कोई नही है उसका भी मुक्ति है।-मुक्ति

राँची:रिम्स में पड़े 54 लावारिश शवों का दाह-संस्कार मुक्ति संस्था की ओर से जुमार नदी तट पर किया गया।मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि भेंट की।संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताये की आज मिलाकर 927 शवों का मुक्ति संस्था के द्वारा दाह संस्कार कर चुके हैं।उन्होंने बताये की आज सुबह 9 बजे एक टीम रिम्स पहुँचे।रिम्स के शीतगृह से शव को निकालकर पैकिंग किया गया।एक टीम जुमार नदी तट पर लकड़ी से चिता लगवाया।रिम्स से शव को जुमार नदी चार ट्रैक्टरों से पहुंचाया गया।उसके बाद जुमार नदी तट पर पूरे विधि विधान से शवों को मुखाग्नि भेंट किया गया। मुक्ति संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।संस्था के अलावा नगर निगम का भी सहयोग प्राप्त हुआ।नगर निगम की ओर से 10 ट्रेक्टर लकड़ी ,मिट्टी तेल,बुलडोजर उपलब्ध कराया गया।आज के इस पुण्य कार्यक्रम में ये सभी शामिल हुये।


प्रवीण लोहिया-(अध्यक्ष)
मनीष तांतिया
सिताराम कौशिक
उषा जयसवाल
रवि अग्रवाल
राकेश सिंघ
पंकज मिधा
संजय सिंघ
राहुल चौधरी
कुमार साहब
बलबीर जैन
कमल चौधरी
दिनेश गाबा
मनीष जैन
रमेश विजयवर्गीय
सुदर्शन कुमार
अमित किशोर
रतन अग्रवाल
सवेश बर्नवाल
उज्जवल जैन
पंकज खिर्वल
मोती सिंघ
रवि शंकर
हरीश नागपल
राहुल जैसवाल
संदीप प्पनेजा
अमरजीत गिरधर
आशीष भाटिया
नीरज कैतान
सुनील अग्रवाल
संजय गोयल
अविनाश मिश्रा
विवेक सरावगी
कुमुद सरंगी
नवीन गरोडिया
विकाश सिंघानिया
तरुण माकन
पीयूष मिधा
परमजीत सिंघ टिनकु