#लॉकडाउन में आमदनी हुआ बंद तो पैसे कमाने के लिए जुआड़ी सक्रिय:जुआ खेलते 9 गिरफ्तार,7700 रुपये और ताश जब्त..

राँची।लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में काम धंधे बंद है, आमदनी के साधन भी ठप हो गए है। पैसे कहां से आए इसके लिए लोग रोज तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। पैसे आ सके इसके लिए राजधानी में पुलिस की नजर बचाकर जुआरी भी सक्रिय हो गए है। मंगलवार की देर शाम खेल गांव थाना की पुलिस ने जुआ खेलते एक फ्लैट से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। खेलगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि खेल गांव स्थित विकास इनक्लेव के फ्लैट संख्या 419- डी में काफी संख्या में लोग जुटे हुए हैं और जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर खेल गांव थाना की पुलिस ने शाम करीब 7:00 बजे छापामारी की। फ्लैट में अचानक पुलिस को देख वहां जुआ खेल रहे जुआरी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया। फ्लैट से पुलिस को 7700 नगद और जुआ खेलने के सामान मिले। पुलिस ने पैसे और सामानों को जप्त कर लिया, वहीं 9 गिरफ्तार लोगों को पकड़कर थाने ले आई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • राम रजक निवासी बूटी मोड़
  • युगल नायक निवासी बूटी मोड़
  • मोहम्मद साकिब निवासी बूटी मोड़
  • पिंटू कुमार निवासी बूटी मोड़
  • योगेंद्र सिंह निवासी बूटी मोड़
  • मोहम्मद जमशेद निवासी कोकर
  • तबरेज अंसारी निवासी बूटी मोड़
  • शशांक कुमार निवासी खेलगांव
  • जूनेल हुसैन निवासी नेवरी

थाना से मिला बेल

गिरफ्तार सभी 9 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन और जुआ एक्ट की धारा लगाते हुए खेल गांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लॉक डाउन के दौरान गिरफ्तार लोगों को जेल भेजना काफी कठिन हो रहा है। चूंकि इस मामले में लगी धाराएं जमानतीय थी, इसे देखते हुए सभी को थाने से ही बुधवार को हिदायत देते हुए जमानत दे दी गई।