Ranchi:ॐ सुरेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन अग्नि स्थापना एवं शिव परिवार का अधिवास

राँची।राजधानी राँची के चुटिया केतारी बगान स्थित नवनिर्मित ॐ सुरेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन बनारस से आए प्रकांड विद्वान दिवाकर शास्त्री एवं सहयोगियों ने यजमानों के हाथों अग्नि उत्पन्न की। भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी एवं नन्दी जी का अधिवास कराया।जल स्नान एवं अन्न स्नान कराया गया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूजन में मुख्य यजमान सुरेश साहू, एवं सहयोगी यजमान आलोक साहू, रूपेश केशरी, धंजू नायक, रामशरण तिर्की ने विधि विधान से प्रतिष्ठार्थ मूर्तियों का अधिवास वेदियों की स्थापना किया तत्पश्चात अग्नि स्थापना किया।इसके साथ ही सुबह 7 बजे से ही अखंड रामायण पाठ मनोहर दास जी एवं उनके सहयोगी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इधर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।मंदिर के बाहर एक सेल्फी पॉइन बनाया गया ।जहां भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा लगाई गई।मंदिर में आये श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने को होड़ लगी रही।वहीं सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने पँहुचे थे।शाम होते होते सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचे।

नामकुम सीएचसी ने लगाया शिविर

नवनिर्मित सुरेश्वर महादेव मंदिर में नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया एवं आवश्यक परामर्श ली