राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उपराष्ट्रपति से मिलकर डीएसपी प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला कराया दर्ज

राँची। झारखण्ड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के सभापति एवम भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर झारखण्ड के एक पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया।कुछ दिन पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश एवम झारखंड की बेटी एवम पुलिस पदाधिकारी स्व रुपा तिर्की के खिलाफ भद्दी,अमर्यादित एवम असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था।जब यह मामला चर्चित हुआ तभी दीपक प्रकाश ने कहा था कि यह घोर अवमानना का मामला है। राज्य के एक वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऐसा किया जाना घोर आपत्तिजनक जनक है। श्री प्रकाश ने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया।

इससे पहले दीपक प्रकाश और मृत महिला दारोगा रूपा तिर्की को भद्दी गालियां देने के कथित आरोप में फंसे साहिबगंज जिले के बड़हरवा के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर विभागीय कार्रवाई की गई थी। उन्हें बड़हरवा से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया था।आरोप था कि रूपा तिर्की के समर्थन में आवाज उठाने पर सांसद को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है। हालांकि, इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने भी अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। किसी ने एडिटेड ऑडियो डालकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है।उन्होंने किसी को गाली नहीं दी है। उनके खिलाफ साजिश रची गई है।