छठ तालाब में मिली युवती का शव मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, गिरफ्तार कर भेजा जेल

विकास साहू
सिमडेगा: पुलिस को मिली सफलता बानो हाई स्कूल के कुछ दूर स्थित है छठ तालाब में 2 जनवरी को मिले शव के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी सिमडेगा श्री संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए घर से युवति बानो के समडेगा निवासी सुनील बड़ाईक की पुत्री खुशबू कुमारी घर से गायब थी वही अचानक अगले दिन तालाब में शव मिला था ।इसी मामले में बानो थाना कांड संख्या 1/2020 दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया था ।पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया था। जिसके आलोक में कांड के अनुसंधान के क्रम में 8 जनवरी को हत्या के अपराध में अभियुक्त सुलेद्र लोहरा उम्र 19 वर्ष पिता लालचंद लोहरा समडेगा बानो निवासी को पूछताछ हेतु थाना लाया गया जिस पर सख्ती से पूछताछ क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार किया ।तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से जब्ती सूची के अनुसार सामानों को बरामद कर लिया गया एसपी सिमडेगा ने बताया कि पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी चैलेंजिंग केस थी ।जिस पर हर दृष्टिकोण से काफी पेचीदा दिखाई दे रहा था परंतु पुलिस की सूझबूझ और टेक्निकल स्पोट की मदद और सतर्कता के कारण पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया।एसपी सिमडेगा ने बताया कि मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का था जिस पर लड़की के द्वारा विरोध जताने पर लड़की के साथ गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था