गिरिडीह:पारसनाथ पहाड़ में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने का माओवादियों के मंसूबे हुए ध्वस्त,बरामद हुई 20 किलो का बम…

गिरिडीहःनक्सलियों के खिलाफ मधुबन के पारसनाथ पहाड़ में चल रहे एंटी नक्सल आॅपरेशन के पांचवे दिन गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिलने के साथ सुरक्षा बल को बड़े नुकसान से बचा लिया गया। क्योंकि गिरिडीह के मधुबन के पारसनाथ पहाड़ के दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र के फूलीबगान जंगल के कच्चे रास्ते में माओवादियों ने 20 किलो का बम प्लांट कर रखा था। जिसे गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने सही वक्त पर मिले खुफिया इनपुट के आधार पर समय रहते डिफ्यूज कर दिया। लिहाजा, बुधवार को गिरिडीह पुलिस को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के ज्वांईट सर्च आॅपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। बताते चलें कि बीतें चार दिनों से गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र झा और एएसपी दीपक कुमार के नेत्तृव में पारसनाथ पहाड़ में माओवादियों के खिलाफ एंटी नक्सल आॅपरेशन चल रहा है। इसी क्रम में पांचवे दिन बुधवार को एसपी सुरेन्द्र झा, एएसपी दीपक कुमार के नेत्तृव सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेट मूलचंद और सहायक कमांडेट राज्वर्धन खुफिया इनपुट के आधार पर पारसनाथ पहाड़ के दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र के फूलीबगान जंगल में सर्च आॅपरेशन चलाकर 20 किलो का बम बरामद करते हुए उसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से माओवादियों ने फूलीबगान के घने जंगल में जमीन के भीतर बम प्लांट कर रखा था। एसपी सुरेन्द्र झा की मानें तो पांचवे दिन बुधवार दोपहर 12 बजे गुप्त सूचना मिली कि फूलीबगान जंगल में माओवादियों ने 20 किलो का प्लांट कर रखा है। लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर एसपी, एएसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ जवानों का पारसनाथ पहाड़ के फूलीबगान में सर्च आॅपरेशन शुरु हुआ। सर्च आॅपरेशन के दौरान ही फूलीबगान के घने जंगल के कच्चे रास्ते में जमीन के भीतर बम प्लांट किया हुआ मिला। एसपी की मानें तो जिस स्थान पर माओवादियों ने बम प्लांट किया गया था। उस स्थान पर एक तार निकला था, लिहाजा, इसी तार से सर्च आॅपरेशन टीम को बम प्लांट किए जाने का पुख्ता आधार मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता टीम बुुलाकर जंगल में ही बम को डिफ्यूज कर दिया गया। बम इतना शक्तिशाली था, कि उसे डिफ्यूज करने के दौरान आसपास का इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा। पुलिस सूत्रों की मानें तो फूलीबगान के इस जंगल के रास्ते अगर सर्च आॅपरेशन टीम के जवान गुजरते होते, तो सुरक्षा बल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। पारसनाथ पहाड़ का यह फूलीबगान जंगल का इलाका पीरटांड के खुखरा थाना से सटा हुआ है। जहां से पीरटांड के जोनल कमांडर अजय महतो का घर भी काफी करीब बताया जा रहा है। इधर बम डिफ्यूज करने के बाद एसपी, एएसपी के नेत्तृव में माओवादियों के खिलाफ सर्च आॅपरेशन दुबारा शुरु किया गया है।