गढ़वा: नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये विस्फोट बरामद, 10 लैंडमाइंस का निर्माण हो सकता था..


गढ़वा:पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरसराय जंगल के नजदीक एक पहाड़ी की गुफा में बड़ी संख्या में विध्वंस के सामान बरामद किये गये हैं. विध्वंस के ये सामान नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये थे. गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जहरसराय जंगल के नजदीक पहाड़ी की एक गुफा में कुछ संदिग्ध वस्तुएं छिपा कर रखी गयी है. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सदन कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।


पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि छापेमारी दल ने पहाड़ी की गुफा से 173 पीस जिलेटिन स्टीक, 11 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तीस किलो ग्राम यूरिया खाद, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर, तीन गैेस सिलेंडर सहित कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की।


उन्होंने बताया कि ये सभी सामान लैंडमाइंस बनाने के लिए रखे गये थे. उन्होंने कहा कि इन सामानों से 10 लैंडमाइंस का निर्माण किया जा सकता है. छापेमारी दल में मझिआव थाना प्रभारी रणविजय सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी सुधांशु कुमार और पुलिस अधीक्षक स्ट्राकिंग टीम के सदस्य शामिल थे.