पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीपीसी का मोस्ट वांटेड एरिया कमांडर जयंत गिरफ्तार

पलामू। कोरोना खतरा से लड़ते हुए लाॅकडाउन में दोहरी डयूटी करते हुए पुलिस नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ भी अभियान चला रही है। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चलाकर टीपीसी के एरिया कमांडर प्रीतम कुमार उर्फ अनुज उर्फ जयन्त जी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जयंत की तलाश में लंबे समय से जुटी हुई थी. पुलिस मुठभेड़ के साथ लेवी वसूलने की कई घटनाओं में जयंत अपने दस्ते के साथ शामिल था. उसके पास से पुलिस को 315 बोर का एक देसी कट्टा और 303 बोर की तीन गोलियां मिली है.

जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी टीपीसी एरिया कमांडर प्रीतम कुमार उर्फ अनुज उर्फ जयन्त जी दस्ता से छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा है. सूचना पर छतरपुर के एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. छतरपुर थाना क्षेत्र के करमाचराई के डाबलेवा जंगल में छापामारी कर प्रीतम कुमार उर्फ अनुज उर्फ जयन्त जी को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक एक देसी कट्टा और 303 बोर की तीन गोलियां बरामद की गयी.

एसडीपीओ ने बताया कि जयन्त जी मनातू जंगल से दस्ता से छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. जयन्त जी पुलिस के साथ मुठभेड़ के साथ लेवी वसूलने की कई घटनाओं में शामिल था. पिछले पांच वर्ष से टीपसी के गिरेन्द्र गंझू दस्ता के लिए काम कर रहा था. उसे 2019 में एरिया कमांडर बनाया गया था. पिपरा, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, नावाबाजार के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में सक्रिय था. इन थानों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान जयंत जी ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इन प्रमुख कांडों में रही है संलिप्तता

टीपीसी के एरिया कमांडर प्रीतम कुमार उर्फ अनुज उर्फ जयन्त जी के खिलाफ ऐसे तो कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन वर्ष 2019 में एरिया कमांडर बनने के बाद उसने कई बड़े कांडों को अंजाम दिया. पिपरा, छतरपुर और हरिहरगंज थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई वाहनों में आगजनी, ईंट भट्टे या क्रशर के मुंशी के साथ मारपीट, क्रशर प्लांटों पर उत्पात आदि की घटनाओं में इसकी विशेष भूमिका रही थी.

एरिया कमांडर बनने के बाद जयंत जी ने छतरपुर एफसीआई के मैनेजर मनोज कुमार पासवान से प्रत्येक माह 10 क्विंटल चावल की लेवी मांगी थी. इसी तरह 4 जनवरी 2020 को पिपरा के होलेया ईट भट्ठे पर लेवी के लिए ट्रैक्टर में आग लगा देने, हुसैनाबाद के मुखिया अरविंद सिंह से लेवी मांगने, मार्च 2019 में पांडू में पुलिस के साथ मुठभेड़, 2018 में 28 मई को छतरपुर के हेसाग बस्ती में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था. हेसाग की घटना में जहां इसके तीन साथी मारे गए थे, जबकि दो साथी लल्लू सिंह और सोनू यादव पकड़े गए थे. वर्ष 2012 में बड़े भाई विकास कुमार की मौत के बाद टीपीसी संगठन से जुड़ा था और 2018 तक दस्ता में घूमा करता था. गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा छतरपुर के थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, एसआई गौतम कुमार, जे एस आई भूपेन्द्र कुमार सिंह व शस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।