गुमला:ईंट भट्ठे से मजदूर का अपहरण कर हत्या मामले में एक आरोपी गिऱफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के गोलू ईंट भट्टे के मजदूर घूरन मल्लाह को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।इस मामले की गुत्थी गुमला पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड के एक आरोपी छोटा समरुल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी देते हुए एसडीपीओ सीरियल मरांडी ने बताया है कि 15 मार्च 2022 की रात मांझा टोली के गोलू ईंट भट्टे के वर्गीटाड़ के रहने वाले घूरन का अपहरण कर लिया गया था।फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।मजदूर के अपहरण और हत्या मामले में रायडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था। मजदूर का शव 21 मार्च को चेटली पहाड़ से बरामद किया गया था। जिसके बाद गुमला एसपी ने एक एसआईटी गठित की।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए समरुल अंसारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार समरूल ने पुलिस को बताया है कि हत्या लेवी के लिए की गई थी। उसने बताया कि मुंशी से फोन कर दो लाख की लेवी मांगी गई थी।लेकिन संतोषजनक बात नहीं होने के कारण भट्ठा मालिक से अधिक लेवी वसूलने की लालच में घूरन की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के पास से खून लगा पत्थर, दो मोबाइल, 4 सिम जब्त किया है।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने इस कांड में अन्य दो साथी सेराज अंसारी और तेहाद अंसारी का नाम भी बताया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों की तलाश कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।