#MUKTI:रिम्स में पड़े 37 लावारिश शवों का मुक्ति संस्था के द्वारा किया गया सामूहिक अंतिम संस्कार,संस्था के अध्यक्ष ने दी मुखाग्नि

अब तक 1079 लावारिश शवों की अंत्येष्टि की गयी

राँची।रिम्स में पड़े लावारिश शवों का हुआ सामुहिक अंतिम संस्कार। आज रविवार को मुक्ति संस्था द्वारा जुमार नदी के तट पर 37 अज्ञात लावारिस शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।प्रातः 9 बजे संस्था के सदस्य लकड़ी की चीता सजाने का कार्य किया।फिर रिम्स के शीत शवगृह से शवों को पैक कर के जुमार नदी के तट पर लाया गया।जहाँ संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया द्वारा मुखाग्नि प्रदान की गयी और सभी 37 अज्ञात पार्थिव शरीर का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया।संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार छःवर्षों से ये पुनीत कार्य किया जा रहा है।जिसमें अब तक 1079 लावारिश शवों की अंत्येष्टि की गयी।

आज के इस पुण्य कार्यक्रम में संस्था के ये सभी लोग शामिल हुए।प्रवीण लोहिया,अमित किशोर,संदीप पपनेजा,सुदर्शन अग्रवाल,परमजीत सिंह टिंकू,आशीष भाटिया,सीताराम कौशिक,गौरीशंकर शर्मा,राहुल चौधरी,अरुण कुतरियर,शिवशंकर शर्मा,हरीश नागपाल,रवि अग्रवाल,मनोज पाठक,संजू कुमार,दिनेश गाबा,गांधी बबलू,शेखर मेघवाल,मोती सिंह,संदीप कुमार,सुनील अग्रवाल,मनीष तांतिया,मनीष जैन,रतन अग्रवाल,नीरज खैतान,संजय सिंह,रोहित पोद्दार,उज्ज्वल जैन,पंकज खिरवाल और राहुल जायसवाल एवं अन्य।