Jharkhand:कोडरमा में ट्रक और बस में आमने-सामने टक्कर,एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

कोडरमा।कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत राँची-पटना मार्ग स्थित कोडरमा बाजार के समीप रविवार को अहले सुबह पटना से हजारीबाग जा रही हेमकुंट बस और ट्रक के आमने सामने की हुई टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हेमकुंट बस संख्या जेएच 02 क्यू/6862 पटना से हजारीबाग जा रही थी। इसी दौरान बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या सीजी 04 जेओ/ 8494 से टकरा गई। सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम पुलिस के जवानों के साथ पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल भिजवाया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पर सवार सुमा देवी (उम्र 65), पति द्वारिका पांडेय, सतगांवा, लीलावती देवी( 45 वर्ष), भुनेश्वर विश्वकर्मा, दसारा, चंदू प्रसाद ( 35), बिहार, मणिलाल (35 वर्ष), नवादा, अनिल कुमार (19 वर्ष), हजारीबाग, सूरज कुमार (32) वर्ष, पसरा, शेरू कुमार (22), पसरा, गणेश प्रसाद( 41), पटना, कृष्णा साव (56) वर्ष, झरनाकुंड कोडरमा, अंकित कुमार (24), रोहतास, आमोद सिंह (63) वर्ष, पटना, आशीष कुमार (20), बेतिया, जय विकास (30), हजारीबाग, दीपक मुर्मू (30), रोहन सिंह (24 )वर्ष, पटना, इजराइल अंसारी (27), केसवारी, इरशाद अंसारी (36) वर्ष, नालंदानिवासी चालक नीरज सिंह (45), उमेश प्रसाद यादव (62) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है। वहीं चंद्रकांता प्रसाद नवादा निवासी की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। बहराहाल एक को छोड़ सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं बस व ट्रक को जब्त कर लिया गया है।