Lockdown5:झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 9वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

राँची।झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 9वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।परीक्षा में 97.42 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किए हैं।परीक्षा में कोडरमा पहले (95%),राँची दूसरे (93.9%) और हज़ारीबाग़ तीसरे (93.5%) नम्बर पर रहा। पाकुड़ (75%) का परीक्षा परिणाम अंतिम पायदान पर रहा।

छात्र इस लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं-
jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाकर देख सकते हैं।

इस बार कुल 4.17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था, इसमें में 4.06 लाख बच्चे पास हुए हैं।2.12 लाख छात्राएं और 1.93 लाख छात्र उत्तीर्ण हुई हैं।परीक्षा 21 और 22 जनवरी को ली गई थी।पहले परीक्षा लेने की मुख्य वजह जल्द रिजल्ट प्रकाशित करना था, किन्तु लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी होने में देर हुई।आज दोपहर 1.30 बजे शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किए गए नतीजों में बताया गया है कि इस साल परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट 97.59 फीसद और लड़कियों का रिजल्ट 97.27 फीसद रहा। इस बार कुल 4.17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था, इसमें में 4.06 लाख बच्चे पास हुए हैं।

ऐसे करें चेक-
छात्र झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशल वेबसाइट
jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं।

class 9th board examination Result से सम्बंधित लिंक पर ।
अब मांगी गई जानकारी भरकर एंटर करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।